देहरादून: भारत के चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बीजापुर हाउस मुलाकात करी। वहीं इस अवसर पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल जयवीर सिंह नेगी( परम वशिष्ठ सेवा पदक, अति वशिष्ठ सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, वशिष्ठ सेवा पदक) भी उपस्थित रहे। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और उनकी पत्नी डॉक्टर रश्मि रावत ने सभी का पुष्प गुच्छ और समृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इसके साथ ही, सीएम तीरथ रावत ने जनरल बिपिन रावत को शॉल ओढ़ाकर भेंट करी।