बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत हो गयी। वह अभी 68 वर्ष के थे और पटना के तारापुर विधानसभा से जेडीयू विधायक भी थे। उन्होंने अपनी अंतिम सांस पटना के ही पारस अस्पताल में ली। बता दें, जेडीयू नेता मेवालाल चौधरी बीते कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाये गये थे। इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि फिर भी उनकी मौत हो गयी।
बिहार में 2020 में विधान सभा चुनाव हुए थे। इसमें जेडीयू नेता मेवालाल ने भी तारापुर सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेवालाल को कैबिनेट में जगह दी। उन्हें राज्य का शिक्षा बनाया गया। हालांकि विपक्ष ने उन्हें शिक्षा मंत्री बनाये जाने लर काफी विवाद किया। नतीजा यह रहा कि जेडीयू मंत्री को चंद घण्टों बाद ही शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा।
अन्य राज्यों की ही तरह बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य में कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 44,700 है। तो वहीं 1,00,604 लोग अब तक कोरोना से रिकवर भी हो चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट 85.67 प्रतिशत है। बीते 24 घण्टों में 8,690 नये कोरोना केस सामने आये हैं, जबकि 27 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है। इसलिये सभी के लिये सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स का पालन करना काफी जरूरी हो गया है। आप भी अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें।
Also Read This:जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हनुमान देवंदा हुए शहीद, 14 मई को होनी थी शादी