मंगलवार को भारतीय सेना ने नार्थईस्ट (northeast) में होने वाले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) को कुछ समय के लिये स्थगित कर दिया है। यह एग्जाम 25 अप्रैल को होना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण भारतीय सेना ने इस एग्जाम को स्थगित कर दिया है। क्योंकि देश में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं इसी के चलते सेना ने यह फैसला लिया है।
गुवाहाटी के डिफेंस पब्लिक रिलेशन अफसर (DPR officer) कर्नल पी खोंगसाई ने मंगलवार को कहा कि CEE की यह परीक्षाएं शिलॉन्ग (मेघालय में), जोरहाट और नारंगी (असम में) और रंगपहाड (नागालैंड) में होनी थी। लेकिन देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 25 अप्रैल 2021 को होने वाले CEE के पेपर को अगले आदेश तक टाल दिया गया है। इसके साथ साथ 1 मई से 8 मई तक भारतीय सेना भर्ती की जितनी भी रैलियां होनी थी, उन्हें भी 31 मई तक स्थगित कर दिया है।