दुखद: जबड़े में जकड़कर ऊंट ने लेली पटक-पटक कर मालिक की जान…देखिए..

0
In rajasthan sikar camel held their owner head in mouth died

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां, सीकर जिले के काशी का बास गांव में एक ऊंट ने अपने मालिक की दर्दनाक मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है की, ऊंट ने पहले अपने मालिक का सिर अपने जबड़े में जकड़ लिया, और फिर उसके बाद नीचे गिरने पर मलिक को पटक-पटक कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले ही मालिक की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है इसी के साथ मामले की जांच भी शुरू कर दी है। 31 वर्षीय मृतक सीताराम खेती बाड़ी का काम करता था, और साथ ही ऊंट की देखभाल करता था।

जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है की ऊंट ने मालिक पर हमला चारे के लिए खोलने के दौरान किया। वहीं इस मामले में सदर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक काशी का बास निवासी सीताराम बलाई था। जो की मंगलवार सुबह 6 बजे चारा लाने के लिए ऊंट को गाड़ी से जोडऩे के लिए उसे खोलने गया था, लेकिन उसने जैसे ही ऊंट की रस्सी खोली तो वह उसके ऊपर बिदक गया, उसके बाद उसने सीताराम पर हमला किया और उसकी गर्दन अपने मुंह में जकड़ ली, वहीं एक बार सीताराम ने खुद को उसके मुंह से छुड़ा लिया था।

लेकिन, इस दौरान वह नीचे गिर गया तो ऊंट ने फिर उसकी गर्दन को जबड़े मेंं दबा लिया। वहीं दर्द के मारे मलिक की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, और फिर उसे ऊंट के चंगुल से निकालकर तुरंत अस्पताल लेकर गए। लेकिन, तब तक सीताराम की मौत हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करके, इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं अब घटना के बाद से ऊंट को खेत में अलग से बांध कर रखा गया है ताकि ऊंट कैसी और को नुकसान न पहुंचाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here