दुखद खबर: मुम्बई के इस कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 13 मरीजों की आग में जलकर हुई मौत

0
fire breaks down in Mumbai's Vijay Ballabh covid Hospital 13 died
Image Source: ANI

कोरोना महामारी ने देश में लोगों को बेबस कर दिया है। इलाज के लिए अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं। जिन्हें बेड मिल रहे हैं वे राहत की सांस ले रहे हैं यह सोचकर कि अब उनकी जान बच जाएगी। लेकिन महाराष्ट्र के विजय बल्लभ अस्पताल में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने लोगों की इस सोच को भी बदल दिया। जी हाँ, महाराष्ट्र के पालघर में स्थित विजय बल्लभ अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल अस्पताल में आग लग गयी जिसके चलते 13 लोगों की आग में जलकर मौत हो गयी।

यह अस्पताल पालघर के विरार में स्थित है। यहां शुक्रवार को अस्पताल के कोविड वार्ड ICU में आग लग गयी। यह आग इतनी भीषण थी कि 13 लोगों की आग में जलकर मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी जैसे ही फायर विभाग को मिली वे आग बुझाने के लिये मौके पर पहुंची। फायर विभाग ने आग बुझाने के साथ साथ मरीजों को बचाने का काम भी शुरू किया। लेकिन काफी देर हो चुकी थी क्योंकि तब तक आग में झुलसकर 13 लोगों की मौत हो चुकी थी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं। आपको बता दें, जिस समय अस्पताल में आग लगी तब अस्पताल के कोविड ICU वार्ड में 17 लोग मौजूद थे। जांच के आदेश के बाद शूरुआती जांच में शार्ट सर्किट होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के सेंट्रल AC में शार्ट सर्किट हुआ था। इसी के कारण आग लगी और आग फैलकर ICU वार्ड तक पहुंच गयी। कुल 21 गम्भीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। मामले की जांच अभी भी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here