उत्तराखंड न्यूज: छुट्टी पर घर आए हवलदार की अचानक हुई मौत, पूरे इलाके में मचा हड़कंप…

0
Death of hawaldar in garampani

गरमपानी : आपको बता दें की, खबर है की गरमपानी के जौरासी क्षेत्र में निवासी सिख रेजीमेंट के हवलदार की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है की, जवान की मौत का पता नही लग पाया है, अभी मौत के कारण का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है की, हवलदार को गंभीर हालत में सीएचसी गरमपानी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने हवलदार को मृत घोषित कर दिया।

जवान जौरासी निवासी बिशन राम टम्टा सिख रेजीमेंट अल्मोड़ा में तेनात थे। और बीते 6 महीने से वो अपनी यूनिट के साथ दक्षिण अफ्रीका में तैनात थे। जानकारी मिली है की, वो 14 अप्रैल को वह छुट्टी पर घर आए थे, और उसके बाद बीती रात उनकी अचानक दबियत खराब हो गई। उसके बाद उनके परिजन उन्हें सीएचसी गरमपानी अस्पताल ले गए जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर विजय ने बताया की जवान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थीं वहीं मौत के कारण का अभी पता नही चल पाया है। फिलहाल जवान के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का पता चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here