वैसे तो आप सभी ने सुना ही होगा कि अपने से छोटे के कभी भी कम नहीं समझना चाहिये। यह कहावत कई बार सच भी साबित हुई है। ऐसे ही एक वीडियो साउथ ऑस्ट्रेलिया से वायरल हो रही है। वीडियो में एक छोटी सी चींटी ने जहरीले सांप का हाल बेहाल कर रखा है। चलिये देखते हैं कि कैसे चींटी ने सांप का हाल बेहाल किया।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया का ही एक 37 साल का व्यक्ति जिसका नाम सेथ एमरी है। सेथ अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर गये हुए थे इस दौरान उन्होंने यह वीडियो रिकॉर्ड किया। उन्होंने देखा कि वहां एक बड़ा सा जहरीला सांप झटपटा रहा था। धयान से देखने पर उन्होंने पाया कि एक काली चींटी ने सांप की गर्दन पर अपना डंक चुभा रखा था। सांप चींटी के डंक से निकलने की कोशिश करने पर लगा हुआ था। हैरानी की बात यह थी कि यह सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप ब्लैक स्नेक था। इसके बावजूद एक चींटी ने उसका हाल बेहाल कर रखा था।
सोशल मीडिया पर सेथ द्वारा रिकॉर्ड और अपलोड की हुई यह वीडियो काफी वायरल हो रही है। अब तक हजारों लोगों ने वीडियो को देख लिया है और शेयर भी किया है। और वायरल हो भी क्यों न, इससे वीडियो से हमे सीख मिलती है कि कभी भी आने से छोटो को कम नहीं आँकना चाहिये। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चींटी ने जहरीले ब्लैक स्नेक की गर्दन पर अपना डंक गाड़ रखा था। सांप की तमाम कोशिशों के बाद भी वह अपने आप को छुड़ा नहीं पाया। सांप इधर से उधर झटपटाता नजर आ रहा था।
View this post on Instagram