शराब के ठेके बंद होने के कारण दोस्तों ने करी सेनिटाइजर पार्टी… एक के बाद एक लगातार 7 की मौत..

0
When liquor shops closed then youths use to drink sanitizer died

कोरोना की महामारी को देखते हुए सभी राज्यों ने अपने राज्य में पाबंदियां लगा रखी हैं। वहीं हर राज्य में भी शराब के ठेके भी बंद हैं। और कई जगह पर शराब के ठेके निर्धारित समय के लिए जी खुले हैं। लेकिन इस महामारी में कुछ युवा नशे की लत में इतने पागल हो चुका है, वो अपनी जिंदगी खराब करते ही हैं लेकिन अपने परिवार को भी रोता हुआ छोड़ कर चले जाते हैं।

ये मामला महाराष्ट्र का है जहां, यवतमाल जिले एक चौंका देने वाली खबर सामने आई हैं। यहां पर लॉकडाउन के चलते शराब की सभी दुकानें बंद होने से कुछ शराबियों ने नशा करने के लिए सैनिटाइजर पी लिया। बताया जा रहा है की, इन लोगों ने सैनिटाइजर पार्टी रखी और इसे पीने से एक के बाद एक सात दोस्तों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मामला यवतमाल जिले का है, यहां इस महामारी के चलते शराब की दुकानें बंद हैं, और शराबी नशे के लिए अलग- अलग विकल्प चुन रहे हैं। वहीं इन सात दोस्तों का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ये लोग नशे के लिए इन्होंने सैनिटाइजर पी लिया। बताया जा रहा है की,इन लोगों ने सैनिटाइजर का 5 लीटर का केन खरीदा उसके बाद महफिल जमा दी। वहीं इन लोगों को किसी ने बताया की, सैनिटाइजर में एक पव्वे का नशा होता है।

उसके बाद वो सैनिटाइजर को बराबर मात्रा में पी गए। वहीं सैनिटाइजर पीने के कुछ देर बाद ही एक के बाद एक सातों दोस्तों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने सभी का पोस्टमार्टम कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। सैनिटाइजर का इस्तेमाल सिर्फ हाथ साफ करने के लिए ही करिए। आज की युवा पीढ़ी नशे के ले में बहुत ज्यादा डूब चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here