रविवार को आईपीएल के 19वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई बनाम बैंगलोर के बीच था। जिसमें चेन्नई ने बैंगलोर को धूल चटा दी। मैच के बाद बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उन्हें सीएसके ने नहीं बल्कि उनके स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने हराया है।
जडेजा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल के 20वें ओवर में 37 रन जड़े। 15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 115/3 था। फिर जडेजा की 28 गेंदों पर 62 रनों की पारी से सीएसके ने 20 ओवर में 191/4 के स्कोर पर पहुंची।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि “आज हमें एक व्यक्ति(जडेजा) ने पूरी तरह हरा दिया। आज जडेजा का हुनर सबने देखा कि उन्होंने मैदान पर क्या किया। हर्षल पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हम उसे और मौके देंगे। हर्षल ने सीएसके के दो महत्त्वपूर्ण विकेट लिए। जिसके कारण सीएसके बैकफुट पर आ गयी थी। लेकिन जडेजा की पारी ने हमे ही बैकफुट पर धकेल दिया। दो महीने बाद जडेजा और मैं भारत के लिये एक साथ खेलेंगे। मैं बहुत खुश हूँ कि वह गेंद, बल्ले और फील्डिंग से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।”
बता दें, इस सीजन यह आरसीबी की पहली हार है। सीएसके से हारने के बाद आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में भी पहला स्थान सीएसके के हाथों ही गवां दिया। आरसीबी खिसक कर अब दूसरे पायदान पर आ गयी है। आरसीबी का अगला मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। जबकि सीएसके अपना अगला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ 28 अप्रैल को खेलेगी।