उत्तराखंड में एक तरफ जंगलों में लगी आग से हालात खराब है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से भी हाल बेकाबू हो रखे हैं। राज्य में आए दिन कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। ऐसे में हम आपको 3 ऐसे जिलों के बारे में बताते हैं जहां कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। उत्तराखंड में सबसे अधिक कोई जिला अगर कोरोना से प्रभावित हुआ है तो वह है राजधानी देहरादून।
देहरादून में अब तक कोरोना के कुल 57,934 कोरोना मामले दर्ज किये जा चुके हैं। इनमें से 39,732 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गये है। जबकि 16397 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है। राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1352 पहुंच गयी है। इसके साथ साथ राजधानी दून में अब तक 4.3 लाख लोगों को कोरोना का वैक्सीनेशन लगा दिया गया है।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान लर कर्मभूमि हरिद्वार है। हरिद्वार में कुम्भ मेले के बाद से ही कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है। अब तक शहर में 30,433 कोरोना के मामले सामने आए हैं। अच्छी बात यह है कि 18,687 मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। कर्मभूमि हरिद्वार में 241 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। फिल्हाल शहर में 10909 एक्टिव मामले है। इतना ही नहीं 3 लाख लोगों को कोरोना का दोज लगा दिया गया है।
अब बढ़ते हैं तीसरे जिले की ओर जहां कोरोना ने लोगों को रुला दिया है। दरअसल नैनीताल में भी कोरोना का प्रभाव काफी ज्यादा है। यहाँ अब तक 20,868 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कोरोना से मारने वालों की संख्या यहां हरिद्वार से ज्यादा है। यहां 371 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जबकि 5,462 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है। नैनीताल में 15 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अगर बात करें कोरोना वैक्सीनेशन की तो अब तक 1.9 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का डोज़ लगाया जा चुका है। रिकवरी रेट भी अच्छा है।
Also Read This:देहरादून: पुलिस के जवान ने शादी का हवाला देकर किया दुष्कर्म.. 2 बार कराया लड़की का गर्भपात और अब दूसरी लड़की से कर ली…
Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…