उत्तराखंड: आए दिन सड़क हादसों के गंभीर मामले सामने आते है।कभी सडकों के हालात किसी की जान जोखिम में डाल देते है,तो कभी इंसान खुद की बेवकूफियों से अपनी और दूसरों को जान खतरे में डाल देता है।इस महामारी के समय में वाहन चलाना बहुत कम हुआ है लेकिन अभी भी सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।
बुधवार को ऋषिकेश से एक सड़क दुर्घटना की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक एक पति-पत्नी नाम सूरज – दीपा दोनो स्कूटी में एम्स हॉस्पिटल जा रहे थे।सूरज की पत्नी एम्स हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करती थी।वे लोग रोजाना की तरह जा ही रहे थे कि आईडीपीएल रोड के समाने किसी कार ने तेज रफ्तार में आकर एक स्कूटी को टक्कर मार ली।
स्कूटी में पति पत्नी मौजूद थे। घटना के समय ही स्कूटी सवार पत्नी की वही तड़प तड़प कर मृत्यु हो गई, वहीं पति को एम्स में भर्ती करवाया हुआ है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली,पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार को भी सीज कर लिया।अभी आरोपी से पूछताछ चल रही है।दोनो पति पत्नी श्यामपुर के निवासी है।आरोपी का नाम अनुभव बताया जा रहा गई जो न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना बिहार का रहने वाला है। पूछताछ के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार को को भी सूचित किया जायेगा।
Also Read This:देहरादून: पुलिस के जवान ने शादी का हवाला देकर किया दुष्कर्म.. 2 बार कराया लड़की का गर्भपात और अब दूसरी लड़की से कर ली…
Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…