कोरोना के डर से ट्रेनों में भीड़ कम, रेलवे को शताब्दी समेत करनी पड़ी कई ट्रेनें रद्द…

0
Railways had to cancel many trains due to less passenger in trains

कोरोना संक्रमण देश में काफी तेजी से फैल रहा है। इसके चलते देश की ट्रेनों में यात्रियों का आना जाना भी कम हो गया है। जिस रुट पर यात्रियों का बड़ी संख्या में आना जाना रहता है, उस रुट पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है। इससे यात्रियों का सफर आसान रहेगा। हालांकि जिस रुट पर भीड़ कम है उस रुट पर रौलवे ने ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

जिन ट्रेनों को रेलवे ने रद्द की है उनमें शताब्दी, गतिमान और नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी जैसी ट्रेनें भी शामिल है। बता दें, 1 मई से नई दिल्ली-आगरा इंटरसिटी ट्रैन नहीं चलेगी। जबकि 2 मई से नई दिल्ली-आगरा कैंट ट्रैन भी रद्द कर दी जाएगी। झांसी-हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान ट्रैन को भी 1 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।

रविवार से दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस को भी नहीं चलाया जाएगा। अन्य ट्रेनों के साथ साथ इस ट्रेन को भी रेलवे ने रद्द करने का फैसला लिया है। कुछ अन्य ट्रेनें और भी है जो रविवार से रद्द रहेंगी जिनमें दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रैन और कालका-शिमला-कालका ट्रेन शामिल है। निजामुद्दीन-पुने-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन भी 3 मई से लेकर अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

Also Read This:उत्तराखंड: अचानक शादी समारोह के बीच पहची पुलिस..भीड़ को देखकर लिया बड़ा एक्शन…

Also Read This:उत्तराखंड फ्रॉड: सब-इंस्पेक्टर से रिश्तेदार ने ठग लिए 1.85 करोड़ रूपए…वापस मांगने पर गोली मारने की दी धमकी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here