दुखद खबर: कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पति-पत्नी ने की खुदकुशी, बेटा भी था संक्रमित….

0
woman and her husband hang themselves after one of them tests covid positive

ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक दंपति (पति-पत्नी) ने लटककर आत्महत्या कर ली। दरअसल मंगलवार को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। हालांकि महिला के पति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। दोनों इन दिनों अपने घर में होम क्वारन्टीन पर थे। इस बीच दोनों यह कठोर कदम उठाया ऑयर आत्महत्या कर ली। बता दें, इनका एक बेटा भी है। वह भी कोरोना संक्रमित है जिसके कारण अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

दंपत्ति का लड़का पूरी (Puri) में काम करता है। बीते कुछ दिनों पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ था। जिसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। बेटे के संक्रमित होते ही पति पत्नी ने भी अपनी कोरोना जांच करायी। दोनों पर कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। लेकिन रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि महिका भी कोरोना संक्रमित है जबकि उसके पति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी।

दंपति के पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से दोंनो काफी तनाव में थे। इसके बाद जब उन दोनों में से महिला को भी कोरोना हो गया तो उनका तनाव और बढ़ गया। यही एक कारण हो सकता है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। बता दें, ओडिशा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना से हाल बेहाल है। साल 2020 में कोरोना जब अपने चरम पर था उसके मुकाबले इस साल लगभग 50 प्रतिशत केस ज्यादा आये हैं।

Also Read This:दुखद खबर: आज तक के एंकर रोहित सरदाना का कोरोना से निधन… नोएडा के अस्पताल में चल रहा था इलाज..

Also Read This:बड़ी खबर: अब समशान घाटों में ड्यूटी करेंगे पुलिस PRD और होमगार्ड के जवान..आदेश हुआ जारी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here