देहरादून। कोरोना वायरस की दूसरी लहर सभी लोगो के लिए खतरा बन चुकी है।रोजाना के कई मामले आ है।यह महामारी बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक है ।इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बुजुर्ग लोगों की मदद करने की बात कही है।यानि पुलिस बुजुर्गों के लिए सुरक्षा एक कवच की तरह काम करेगी।
पुलिस के मुताबिक अगर किसी भी बुजुर्ग व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह की परेशानी हुई तो वह 9045455750 नंबर पर कॉल कर मदद मांग सकते है।यह एक हेल्पलाइन नंबर है जो हर तरह की संभव मदद उपलब्ध कराएगी।इस नंबर पर फोन कर मदद मांगने वाले को सारी सुविधाएं दी जाएंगी साथ ही पुलिस की मदद भी प्राप्त होगी। एसएसपी डी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने जानकारी दी कि ऊपर दिए गए नंबर पर सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। खाना पानी, सब्जी, दवाई अन्य तरह की दिक्कतों का समाधान है। स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल ले जाने में पुलिस मदद करेगी। यानि पुलिस बुजुर्गों की मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही है।
Also Read This:ऑटो ड्राइवर ने पत्नी के गहने बेचकर ऑटो को बना दिया एंबुलेंस,अब मुफ्त में पहुंचा रहे मरीजों को अस्पताल
Also Read This:तीन घंटे तक ऑक्सीजन के लिए कार में तड़पती रही महिला, मगर बेड ना मिलने से अस्पताल के बाहर ही तोड़ा दिया दम…