तेज रफ्तार आल्टो कार ट्रक के पीछे घुसी, कार सवार दोनों सगे भाइयों की मौत…

0
high speed alto car rammed into truck two dead

आये दिन पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इन दिनों कोरोना काल में जहां पहाड़ी इलाकों में आवाजाही कम है। इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे। बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक भाई एयरफोर्स में तैनात था। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

यह सड़क दुर्घटना मंडी जिले के ड़दौर क्षेत्र में हुई। रात करीब 3 बजे एक आल्टो कार ट्रक के पीछे तेज गति से घुस गई। कार में दो सगे भाई मौजूद थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाइयों को गंभीर रूप से कई चोंटे आयी।

दोनों घायल भाइयों को फिर मेडिकल कॉलेज नैरचेक में इलाज के लिये भेजा गया। दोनों का इलाज जारी था। लेकिन उनकी चोंटे इतनी गंभीर थी कि उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। दोनों भाई मंडी जिले के पेहढ़ गांव के निवासी थे। डीएसपी अनिल पटियाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनमें से एक भाई एयरफोर्स में तैनात था। जबकि दूसरा भाई परिचालक था।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: 21 साल के छात्र ने बंद कमरे में की आत्महत्या, कई दिनों से घर पर ही था आइसोलेट..

ALSO READ THIS:JNU यूनिवर्सिटी के जंगली हिस्सों में लगी आग, दमकल की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here