कोरोनावायरस की दूसरी लहर में देश के कोने कोने से दिल दहला देने वाली कहानियाँ सामने आ रही है। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो आंध्रप्रदेश की बताई जा रही है। यहां एक कोविड पॉजिटिव युवक को उसकी बेटी पानी पिलाने की कोशिश करती है। लेकिन लड़की की माँ उसे ऐसा करने से रोकती हुई दिखाई देती है।
दरअसल 50 वर्षीय एक शख्स को कोरोना हो जाता है। वह विजयवाड़ा में एक कंपनी में काम करता था। कोरोना होने के बाद वह अपने गांव श्रीकाकुलम लौट आया। लेकिन उसे ग्रामीण वासियों ने गाँव में घुसने नहीं दिया। गाँव वालों ने व्यक्ति को घर के बाहर ही एक झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर किया। बता दें, इस वीडियो को गाँव का ही एक व्यक्ति दूर से बना रहा थाALSO READ THIS:भारतीय सेना में कैप्टन बनी उत्तराखंड की डॉ. अनुज्ञा सेंगर, जानिये डॉक्टर से कैप्टन बनने तक का सफर..
कमजोरी के कारण झोपड़ी में रह रहा शख्स नीचे जमीन पर गिर गया। पिता को इस हाल में देखकर उसकी 17 वर्षीय बेटी से रहा नहीं गया। और वह वाणी लेकर अपने पिता के पास जाने लगी। लड़की की मां ने उसे पिता के पास जाने से रोकने की बहुत कोशिश की। लेकिन बेटी किसी तरह अपने पिता को पानी पिलाने पहुंच ही गयी।
वीडियो बना रहा शक्श कहता हुआ सुनाई देता है कि अस्पताल में बेड न होने के कारण शक्श का इलाज नहीं हो पाया। आखिर में उसने कोरोना के कारण दम टिड ही दिया। उसने यह भी कहा कि शक्श का पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित है। तो क्यों उसकी माँ उसे अपने पिता के पास जाने से रोक रही थी।
ALSO READ THIS:देहरादून: सोनू सूद ने जिस गर्भवती महिला की करी थी मदद, प्लाज्मा न मिलने के कारण दोनो जुड़वा समेत महिला की मौत..