बिहार में स्कूटी वाली लड़की की वीडियो वायरल, चालान काटने पर महिला ने पीएम सीएम समेत पुलिसकर्मियों को दी भद्दी गालियां….

0
On cutting challan bihar woman abuses police CM and PM video viral

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूटी वाली लड़की की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो बिहार के पटना की बताई जा रही है। यहां एक महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करती हुई नजर आती है। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अपशब्द बोलती हुई नजर आयी।

स्कूटी सवार महिला पुलिस को गाली दे रही थी। उन्हें धमकी देती हुई दिखाई दी। महिला ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि वह उनकी वर्दी उतरवा देगी। इन दिनों तमाम राज्यों में कोरोना कर्फ्यू जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने महिला से कर्फ्यू पास मांगा। इतने में ही महिला भड़क उठी और पुलिस से बदतमीजी से बात करने लगी। उसने पुलिस को यह भी धमकी दी कि मेरा चालान तुम तो क्या कोई नहीं काट सकता।

महिला ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा। उसने कहा कि आखिर तुम्हारा चालान जाता कहाँ है नीतीश की जेब में या मोदी की जेब में? उसने दोनों नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि जब इनका मन होता है लॉकडाउन लगा देते हैं। बाजार बंद करवा देते हैं। यहां ये रोज चालान पर चालान काटे जा रहे हैं और वहां ठेला वाला भूखा मर रहा है। और इन्हें चालान काटने की पड़ी है।

इतना सबकुछ कहकर महिला चुप चाप स्कूटी में बैठी और वहां से चली गयी। हैरानी की बात तो यह है कि महिला ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पुलिकर्मियों को इतनी गालियां दी। इसके बावजूद वहां खड़ी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और महिला को जाने दिया।

ALSO READ THIS:देहरादून: 12 साल की मासूम बच्ची के साथ हुआ यौन शोषण, तीनों आरोपी भी नाबालिग निकले..

ALSO READ THIS:दुखद: NSG ग्रुप कमांडर वीरेंद्र कुमार ने संक्रमण से दम तोड़ा..NSG में कोरोना से पहली मौत…

ALSO READ THIS:3 महीने के बच्चे को लगा 16 करोड़ का यह इंजेक्शन, इस बीमारी से जूँझ रहा था मासूम….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here