मुंबई: भारत के विमान वाहन पोत आईएनएस विक्रमादित्य में शनिवार सुबह मामूली आग लग गई । जिसके बाद नौसेना के एक प्रवक्ता ने यहां एक बयान में ये बताया कि, विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है और साथ ही कहा गया है की, पोत में सवार सभी कर्मी सुरक्षित।
वहीं, बताया जा रहा है की, ‘ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने युद्धक विमान में नौसैनिकों के रहने वाले हिस्से से धुआं उठते देखा.’इसमें कहा गया है की, पोत के ड्यूटी कर्मियों ने आग को बुझाने के लिए तत्काल कार्रवाई की। वहीं, पोत में सवार सभी कर्मियों की गिनती की गई और कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। नौसेना प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं, साथ ही पोत को बंदरगाह में खड़ा किया गया है।
ALSO READ THIS:गुमनामी की जिंदगी गुजार रहे है बॉर्डर फिल्म के असली हीरो भैरो सिंह…सेना मेडल विजेता को नही मिलती कोई सुविधाएं…
ALSO READ THIS:Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में विभिन्न पदों आई भर्तियां, 22 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन