फेमस यूट्यूबर राहुल वोहरा को 9 मई को कोरोना से निधन हो गया। अभी वह मात्र 35 वर्ष के ही थे। मारने से कुछ देर पहले उन्होंने अपने फेसबुक पर मैसेज लिखा कि अगर उन्हें अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो आज वह बच जाते। मेसेज में उन्होंने अपनी डिटेल भी साझा की। जिसके अनुसार कुछ दिन पहले वह राजीव गांधी स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती हुए थे। राहुल ने अपने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया और कहा कि “जल्द ही नया जन्म लूंगा और अच्छे काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।”
दरअसल 4 मई को सोशल मीडिया पर राहुल ने एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं कोरोना संक्रमित हूँ और पिछले 4 दिन से अस्पताल में भर्ती हूँ। रिकवरी बिल्कुल भी नहीं हो रही है। क्या कोई ऐसा अस्पताल है जहां ऑक्सीजन बीएड मिल सके। क्योंकि मेरा ऑक्सीजन लेवल धीरे धीरे गिर रहा है। मुझे मजबूरन यह पोस्ट करनी पड़ रही है क्योंकि घरवाले अब कुछ नहीं कर पा रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर गुहार लगाने के बावजूद उनकी मदद के लिये कोई भी आगे नहीं आया। जिसके बाद 9 मई को भावुक होकर उन्होंने दुनिया को अलविदा मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा “मुझे ट्रीटमेंट अच्छा मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल।” उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हो कि उनके फेसबुक पेज पर ही 19 लाख फॉलोवर्स थे। उनका पेज “Irahul Vohra” के नाम से है।
राहुल उत्तराखंड में एक छोटे से गाँव के रहने वाले थे। डिजिटल एवं सोशल प्लेटफार्म पर लोग उन्हें Irahul Vohra के नाम से जानते हैं। उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कई फॉलोवर्स है। एक छोटी उम्र में उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया था। लेकिन आज उचित समय पर उन्हें ऑक्सीजन बेड न मिलने के कारण वह अब नहीं रहे। लेकिन सोशल मीडिया में अपनी वीडियोस के जरिये वह सदा ही हमारे दिलों में रहेंगे।