बस ड्राइवर गाड़ी को करना चाह रहा था ओवरटेक, बस पलटी और हो गए कई लोग घायल..

0
Sleeper coach bus going from delhi to kanpur overturned in noida

रविवार शाम नोएडा में एक सड़क हादसा हो गया। हादसा बारिश के कारण हुआ। एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस दिल्ली से कानपुर जा रही थी। इस बीच नोएडा में बारिश के पानी के कारण बस स्लिप होकर पलट गयी। घटना में बस सवार कई लोग घायल हुए।

रविवार शाम यह स्लीपर कोच बस दिल्ली से सवारी भरकर कानपुर जा रही थी। लॉकडाउन के कारण बस में कई लोग सवार थे। इन सभी को अपने अपने गाँव जाना था। इस दौरान ड्राइवर ने नोएडा के फ़िल्म सिटी एरिया जैसे ही पर किया, उसके तुरंत बाद ड्राइवर ने बस की स्पीड बढ़ा दी। फिर सड़क पर आगे चल रही एक गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हो गया।

उत्तराखंड: एक हफ्ते के अंदर परिवार से उठी चार अर्थियां…परिवार में छाया मातम..

बस ड्राइवर ने गाड़ी को ओवरटेक करने की सोची। ड्राइवर ने जैसे ही ओवरटेक करने की कोशिश की, तो उस दौरान सड़क गीली थी। जिसके कारण बस पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 70 से अधिक लोग सवार थे। बस पलटने से कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला के ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बाद में सड़क पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन बुलवाकर बस को साइड करवाया और जाम खाली किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here