देश के किसानों के लिए कल का दिन है बेहद खास, सभी किसानों के खाते में आएंगे इतने रुपए…

0
Under PM kisan yojana these farmers to rs 2000 from may 14

14 मई को किसानों के खातों में केंद्र सरकार 2000 रुपये ट्रांसफर करना शुरू कर देगी। यह पैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिए जाएंगे। खुद प्रधानमंत्री मोदी कल इस स्कीम के तहत किसानों के लिए 8वीं किस्त जारी करेंगे।

यदि आप एक किसान हैं और आपको ये जानना है कि क्या आपके खाते में पैसे आएंगे या नहीं। तो इसके लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यह एक सरकारी वेबसाइट है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसान को वेबसाइट पर जाकर रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

यदि किसान ने रेजिस्ट्रेशन करवा रखा है। और उसे यह चेक करना है कि क्या उसका नाम सरकार द्वारा जारी की गई लाभकारियों की लिस्ट में है या नहीं। तो उसके लिए किसान को वेबसाइट https://pmksan.gov.in/ पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज में जाकर किसान को फार्मर्स कार्नर (farmers corner) नाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद बेनेफिशियरी स्‍टेटस (beneficiary option) पर क्लिक करें। यहां से आप एक नए पेज पर पहुंच जाओगे। उस पेज पर आपको अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी मिल जाएगी। और पता चल जाएगा कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं।

सरकार हर साल किसान के खाते में 6000 रुपये ट्रांसफर करती है। लेकिन इसे 3 हिस्सों में दो-दो हजार रुपये कर दिया जाता। पहली किश्त 2000 रुपयों की 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और आखिरी किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में दी जाती है। हर किश्त में किसान के खाते में 2000 रुपये डाले जाते हैं। जिसके मुताबिक साल में कुल 6000 रुपये किसानों को सरकार की स्कीम के द्वारा मिलते हैं। बता दें, इस बार केवल उसी किसान के खाते में पैसे दिए जाएंगे जिसके नाम खसरा-खतौनी होगी।

READ ALSO: इस विभाग के कर्मचारी की यदि कोरोना से हुई मौत, तो सरकार देगी परिजनों को 10 लाख रुपयों की सम्मान राशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here