Indian Army Recruitment 2021 Rally: लद्दाख जिले के युवाओं के लिए भारतीय सेना एक सुनहरा अवसर लाई है।जी हां सेना ने भर्ती रैली के लिए युवाओं से आवेदन मांगे है।यह जानकारी उन्होंने अपनी आधारिक वेबसाइट पर दी है।आपको यह बता दें कि इस भर्ती रैली का नोटिफिकेशन 2020के21 में भी जारी हुआ था जिसमे कई युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया था।लेकिन कोरोना के चलते उस नोटिफिकेशन को रद्द करना पड़ा।इसीलिए सभी को अब दोबारा से पानीजाकरण करवाना होगा।
आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 8 जून रखी गई है। इच्छुक अभियार्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इसके अलावा भी एक डायरेक्ट लिंक http://joinindianarmy.nic.in/Default.aspx?id=106&lg=eng& के द्वारा भी आवेदन किया जा सकता गई।
इस सेना भर्ती रैली का आयोजन 24 जून से 30 जून के बीच में आर्मी हेलीपैड ग्राउंड, कारगिल में किया जाएगा।इसके लिए तारीक और स्थान अस्थाई रखा गया है। अभ्यर्थियों को उनका एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड ई-मेल द्वारा मिल जायेगा।
इस भर्ती में सॉलिडेयर टेक्निकल,सॉलिडर जनरल ड्यूटी (सभी आर्म्स), सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल,सोल्जर ट्रेडसमैन (सभी आर्म्स),सॉलिडर नर्सिंग असिस्टेंट,सोल्जर्स सेसमैन (सभी आर्म्स) के पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
ALSO READ THIS:भारतीय सेना के पहले महिला दस्ते में शामिल हुई देवभूमि की 2 बेटियां..आप भी इनको बधाई दीजिए..
ALSO READ THIS:इस विभाग के कर्मचारी की यदि कोरोना से हुई मौत, तो सरकार देगी परिजनों को 10 लाख रुपयों की सम्मान राशि