हरिद्वार में एक महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से इलाके समेत पूरे पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। महिला आरपीएफ में तैनात थी। मृतक कांस्टेबल महिला का नाम मनुजा है। हरिद्वार स्तिथ रेलवे कॉलोनी के ही एक क्वार्टर में मनुजा रहती थी। उसका शव शनिवार को पंखे से लटका मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया। और शव को पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है।
महिला कांस्टेबल की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरपीएफ और हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारियों को जैसे ही घटना की सूचना मिली। वे भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंचकर पुलिस को महिला कांस्टेबल का शव पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम में लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
अभी तक इस बात पर शंका बनी हई है कि महिला ने सच में आत्महत्या है या फिर उसकी हत्या हुई है। लेकिन अगर यह आत्महत्या है भी तो पुलिस इसके कारणों की जांच में जुटी गयी है। बता दें, 2021 में ही हरिद्वार आरपीएफ में महिला कांस्टेबल मनुजा की तैनाती हुई थी।