शिमलाः आजकल सभी लोग अपना काम आसानी से करना पसंद करते है। इसीलिए सबसे आसान मध्यम ऑनलाइन द्वारा काम करना माना जाता है।छोटे से लेकर बड़े बड़े काम भी अब ऑनलाइन मध्यम से किए जाते है। होटल बुकिंग हो या फ्लाइट की बुकिंग, हर चीज की पेमेंट अब लोग ऑनलाइन द्वारा करना ही पसंद करते है। यही नहीं अब तो बहुत से लोगों को नौकरी भी ऑनलाइन द्वारा ही मिल जाती है। लेकिन इन सब के साथ साथ ऑनलाइन ठगी के कई मामले भी सामने आए है।
लॉकडाउन के चलते बहुत से लोग बेरोजगार हो चुके है और इसीलिए कुछ अन्य लोग इसी बात का फायदा उठा ठगी कर रहे है। ऐसा ही एक गिरोह हिमाचल में है।जो अब फिर से परिस्थिति को देखते हुए सक्रिय हो चुके है। ताजा ठगी का मामला शिमला का है। यहां एक युवती ने गूगल पर ऑनलाइन नौकरी सर्च की।इस दौरान उसे ऐसी एक नौकरी मिल भी गई। उस कंपनी के संग युवती की चैटिंग शुरू हुई।चैटिंग के चलते कंपनी वालों ने युवती से एडवांस पैसे देने की बात कही।पहले उन्होंने युवती से 2 लाख 59 हजार रुपये मांगे,उसके बाद 1 लाख 25 हजार ।उनकी बातों में आकर युवती ने यह धनराशि जमा भी करवा दी।
इसके बाद 25 अप्रैल को फिर युवती से चैटिंग के दौरान एक कर्मचारी ने 2 लाख रुपए की मांग की। युवती यह धनराशि भी जमा करवाने के लिए तैयार हो गई।इस तरह कंपनी के द्वारा युवती से करीब 6 लाख रुपए जमा करवाए गए।यह धनराशि जमा करवाने के बाद जब युवती ने उनसे संपर्क लाने की कोशिश की तो कंपनी के कर्मचारियों ने जवाब देना ही बंद कर दिया। फोन नंबर भी बंद आने लगा।जब युवती ने परिजनों को यह बात बताई तो 1 में को युवती के पिता ने अपने पास के थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाई।इसके बाद अब पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
इस मामले पर शिमला के एएसपी प्रवीर ठाकुर ने कहा कि रोजाना ठगी के ऐसे कई मामले आते है। तकनीक का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।और ऑनलाइन फ्रॉड केस भी बढ़ते ही चले जा रहे है। बहुत से लोग इनकी चपेट में आ जाते है। लोगों को गूगल सर्फिंग भी सावधानी से करनी चाहिए।जांच पड़ताल कर ही किसी की बातों में विश्वास करना चाहिए।नौकरी के नाम पर लोगों का बहुत गलत फायदा उठाया जा रहा है।इसके चलते ठगी के बहुत से मामले सामने आ रहे है।ठगी के गिरोह ज्यादातर झारखंड,उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे जिलों में पाए गए है।इसके अलावा देश के बाहर से भी ऐसे कई फ्रॉड होते है।
ALSO READ:घर में घुसे चोरो ने पहले बनवाया खाना उसके बाद चाय, फिर लाखों का समान लेकर हुए फरार,देखिए तस्वीरें..
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: सट्टे के शौक ने Bsc के छात्र को बना दिया चोरों का सरदार, कुल 16 हुई बरामद….
ALSO READ THIS:पुलिस के महिला हेल्पलाइन नंबर पर अनजान व्यक्ति ने अश्लील वीडियो भेजी, शिकायत हुई दर्ज, जानिए पूरा मामला…