दुष्कर्म जैसे कई मामले आए दिन सुनाई पड़ते है।आज भी ऐसा ही मामला रुड़की से आ रहा है।इस मामले से बाप बेटी का रिश्ता शर्मशार हो चुका है। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस के एक व्यक्ति ने 2014 में दूसरा निकाह किया।जिस औरत से उसने निकाह किया,उसके पहले के पति से एक छोटा बेटा और चौदह साल को बेटी है।कुछ दिन तक सब सही रहा लेकिन कुछ समय बाद सौतेले बाप की नियत बदल गई और वह मौका पाकर अपनी बेटी के साथ गलत हरकते करने लगा।
वह मोबाइल से उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे अपने साथ संबंध बनाने के लिए धमकाता भी था।इतना ही नहीं आरोपी बाप ने बेटी को मोबाइल भी दिलाया और उसमे वह उसे अश्लील तस्वीरें भेजता था।जब वह उसे मना करती तो वह उसके भाई को मारने की धमकी देता और किसी को कुछ न बताने के लिए कहता। कई बार उसने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास भी किया।
पीड़िता के बाप ने उसे यह कहकर भी डराया कि उसने पांच खून किए है,जिसका पता आजतक किसी को नहीं चल पाया है।यह सब सात साल तक चलता ही रहा।इतने साल तक सहने और बालिक होने के बाद अब हिम्मत कर उसने सिविल लाइंस कोतवाली जाकर पुलिस को सारी सूचना देते हुए अपने आरोपी पिता की हरकतों के बारे में बता , उस पर मकदमा दर्ज कर दिया है।पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।
ALSO READ THIS:सभी युवा ध्यान दे, जल्दी होने वाली है आर्मी भर्ती रैली, तैयारी करना ना छोड़े, जानिए कब और जहां होगी..
ALSO READ THIS:14 साल के नाबालिग ने मां के ब्वॉयफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, यह थी वजह…