भारतीय रेलवे ने वेस्टर्न रेलवे के तहत एप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। रेलवे द्वारा कुल 3591 पदों पर युवाओं के लिए भर्ती होने का एक अच्छा अवसर है। कारपेंटर, रेफ्रीजरेटर ऐसी मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, प्लम्बर, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पाइप फिटर, ड्राफ्टमैन आदि जैसे पदों पर रेलवे ने भर्ती निकाली है।
इक्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द भर्ती के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाकर आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसके पास NCVT से संबंध ITI सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।
उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 25 मई 2021 की सुबह 11 बजे से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून 2021 की शाम 5 बजे तक है। इकछुक उम्मीदवार बिना देरी किए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rr-wr.com पर जाकर अपना ऑनलाइन फॉर्म भरें।