KGF Chapter 2 : यह फिल्म एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विजय किरगंदुर हैं वहीं, म्यूजिक डायरेक्टर रवि बसरूर है। यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। आपको इस फिल्म में सुपर स्टार संजय दत्त लीड रोल में आयेंगे, वहीं उनके साथ यश, श्रीनिधि शेट्टी और रवीना टंडन नजर आएंगे।
आपको बता दें की, भारत में फिल्म KGF Chapter 1 जो की तेलेगु और मलयालम में लिखी गई है, और इस बेहद कामयाब फ़िल्म है, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। उसे 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था, और रिलीज़ होने के बाद ये फिल्म 300 से 400 करोड़ पार कर गई थी जबकि KGF Chapter 1 का बजट 80 करोड़ था। अगर आपको मूवी देखनी है तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसी वेबसाइट पर जा कर देख सकते हो। ALSO READ THIS:Sardar Ka Grandson Full Movie download Leaked online on Tamilrockers and other Torrent sites
और अब KGF चैप्टर 2 सभी सिनेमाघरों में 16 जुलाई 2021 को रिलीज़ होगी। केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा के रोल में हैं। इसके पहले भाग में सिर्फ अधीरा की झलक दिखायी गई थी।वहीं, दूसरे भाग में रवीना टंडन भी एक अहम किरदार में दिखायी देंगी। फ़िल्म को फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट वितरित कर रही है। वहीं, आपको ये भी बता दें की KGF 2 के टीजर को यूट्यूब पर अभी तक 125 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
KGF Chapter 2 Full Movie Story and Review: केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से इस फिल्म का पहला भाग खत्म हुआ था। कहानी में एक्टर यश के किरदार रॉकी ने अपनी मरती हुई मां से वादा किया था कि वह गरीबी में नहीं मरेंगे। उसका यह वादा दूसरे भाग में पूरा होगा। इसकी झलक मेकर्स ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के टीजर में भी दे चुके हैं।केजीएफ चैप्टर में रॉकी, गरीबों का मसीहा बन गया था और अब केजीएफ चैप्टर 2 में वो गरीबों की मदद करेंगे और फिल्म के अंत में उनका सामने संजय दत्त के किरदार अधीरा से होगा। वहीं, उन दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ALSO READ THIS:पवनदीप राजन ने बजाया नया म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट , देखकर चौक गई Arunita Kanjilal..आप भी देखिए वीडियो..
माना जा रहा है कि दोनों कोलार गोल्ड माइंस में एक दूसरे से टकराएंगे। इसके साथ ही पॉलिटिशियन्स और गैंगस्टर्स के बीच होने वाले गोल्ड के व्यापार के बदले डायनामिक को भी दिखाया जाने वाला है। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में रॉकी इतना समझदार है कि वह राजनीति के गंदे खेल और माफियाओं के बीच बनते समीकरणों को समझने लगा है। अगर आपको यह फिल्म देखनी है तो, आप नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम पर जा कर देख सकते है।