देहरादून: राज्य में भी ऑनलाइन ठगी के बहुत से मामले सामने आते रहते हैं। वहीं, राज्य पुलिस भी लोगों को लगातार जागरूक करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसके बाद भी लोग ठगों की जाल में फस जाते हैं। और अब एक मामला बालावाला सैनिक कॉलोनी से सामने आया है जहां, भारती नेगी ने साइबर सेल में शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने बताया की 7 मार्च को उन्हे अज्ञात नंबर से फोन आया था, और उसके बाद उस व्यक्ति ने उनको अपना रिश्तेदार बताया और उसके बाद में खाते से जुड़ी जानकारी मांगी और उन्होंने दे दी। और फिर उनके खाते से 70 हजार रुपए उड़ा लिए गए और अब जा कर उन्हें ये पता चला है।
साइबर ठगी से संबंधित सिर्फ बालावाला से ही नही बल्कि तीन और मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है की, दूसरे मामले में इंद्रानगर निवासी अंकेश आनंद ने वसंत विहार थाना पुलिस को बताया की चार मई को उन्हे कैसी अज्ञात नंबर से फोन आया था, और उसने खुद को रत्नाकर बैंक लिमिटेड क्रेडिट कार्ड ब्रांच का प्रतिनिधि बताया। उसके बाद ठग ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए खाते की जानकारी ले ली और फिर खाते से 15 हजार रूपए उड़ा दिए। ALSO READ THIS:ITBP के जवान ने कोरोना वॉरियर्स के लिए बजाया ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ सॉन्ग..वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल देखिए..
वहीं, साइबर ठगी का तीसरा मामला नत्थनपुर निवासी कुलदीप सिंह का है, जहां 8 अप्रैल को उनको फोन आया, जिसने खुद को सैन्य का जवान बताते हुए कहा की दिल्ली से उसका ट्रांसफर बाहर हो गया है, और उसके पास एक एक्टिवा है जिसे वह बेच रहा है। उसके बाद ठग ने अलग – अलग फीसों के नाम पर कुलदीप से 83 हजार रुपए ठग लिए। इसलिए आप सभी सतर्क रहिए, अंजान व्यक्ति को अपनी से जुड़ी कोई भी जानकारी न दें।
ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कर्फ्यू….दुकानें खुलने का समय भी बदला