उत्तराखंड: स्कूटी चलाना सीख रही थी 2 बहनें..भीषण हादसे में 1बहन की मौत, दूसरी की हालत गंभीर..

0
Two sisters learning to drive scooty one died in a horrific accident while condition of another is serious

चमोली: यहां स्कूटी सीखने के शौक ने एक नाबालिक लड़की को मौत के मुंह में उतार दिया। बताया जा रहा है की, चमोली के गोपेश्वर – पोखरी मोटर मार्ग पर तिलडोभा गांव के पास सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई जबकि दूसरी लड़की गंभीर रूप से घायल है।जानकारी मिली है की, दोनो बहने नाबालिक छात्राएं अपनी पिता की स्कूटी लेकर सीखने को मिलती है, लेकिन जो उन्होंने सोचा था वैसे नही हुआ। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसे हायर सेंटर में रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है की, सोमवार को किलोडी – नारायण गांव की अनीशा सजवाण (15) पुत्री दीवान सिंह सजवाण और अनीशा सजवाण (16)पुत्री बृज बिहारी सजवाण अपने पिता की स्कूटी लेकर सीखने के लिए गई थी। और तिलडोभा के समीप उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिसकी वजह से स्कूटी 100 मीटर खाई में जा गिरी। जैसे ही हादसे की जानकारी परिवार और गांव वालों को मिली तो लोग तुरंत घटना की जगह पर पहुंचे। उसके बाद दोनो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 15 साल की अनीशा को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरी लड़की अनीशा की हालत गंभीर थी इसलिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ALSO READ THIS:बड़ी खबर: उत्तराखंड का ये गांव अपने दम पर ही दवाई से लेकर आइसोलेशन वार्ड तक..खुद ही लड़ाई लड़ रहा है…

ALSO READ THIS:आर्मी CSD कैंटीन में होगा बड़ा बदलाव, सेना ने जारी किया ऑर्डर, होंगे ये बदलाव, पड़िए..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here