उत्तराखंड- यहां सेना का जवान प्रेमिका के पति की हत्या कर चुपचाप ड्यूटी करने पहुंचा, ऐसे आया पुलिस के गिरफ्त में..

0
Army soldier killed premika husband and reached to the duty in dehradun uttrakhand

देहरादून- देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, बुधवार को थाना मलकाज गिरी तेलंगाना पुलिस की टीम ने थाना क्लेमेंट टाउन पर आकर सूचना दी कि उनके थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 287 / 2021 धारा 302 भा द वि में वांछित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी पुत्र श्री मोहनराव निवासी विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश उम्र 30 वर्ष वांछित अभियुक्त है, जो कि वर्तमान में भारतीय थल सेना में कार्यरत है और जिनकी पोस्टिंग अभी देहरादून क्लेमेंट टाउन आर्मी एरिया में है।

बताया जा रहा है की, सूचना पर तेलंगाना पुलिस की सहायता हेतु थाना क्लेमेंट टाउन से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन मय फोर्स के क्लिमेंट टाउन आर्मी एरिया स्थित 14 इन्फेंट्री डिविजन सिगनल रेजीमेंट में पहुंचे और वहां सेना के अधिकारियों को मुकदमे की जानकारी देकर एवं जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने के उपरांत मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी उपरोक्त को तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द कर लिए गया।

आरोपी जवान आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम मांडा लपीलेम का रहने वाला है और वो एक महिला से प्यार करता था। उस महिला की शादी कुछ समय पूर्व विजय कुमार पुत्र शंकर राव निवासी पीवीएन कॉलोनी मलकाजगीरी हैदराबाद तेलंगाना से हो गई थी, जिस कारण अभियुक्त महिला के पति विजय कुमार से रंजिश रखने लगा और उसके बाद आरोपी जवान दिनांक 8-5-2021 को उसके घर पर जाकर पाठल से वार कर महिला के पति विजय कुमार की हत्या कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद 24 मई को अभियुक्त गुडला श्रीनिवास रेड्डी छुपते हुए अपनी आर्मी यूनिट क्लेमेंट टाउन वापस आ गया था, और जानकारी मिली है की आज तेलंगाना पुलिस ने कार्रवाई कर सुपुर्द किया गया है।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: इस मंदिर में पशु बलि पर लगाया प्रतिबंध, शराब पीकर आने वालों को भरना पड़ेगा 5 हजार का जुर्माना…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here