उत्तराखंड के नौजवानों के लिए सेना की ओर से एक अच्छी खबर सामने आयी है। यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और काफी लंबे समय से किसी अच्छे अवसर का इंतजार कर रहे हैं। तो भारतीय सेना आपके लिए लेकर आयी है एक खुशखबरी। सेना ने शॉर्ट सर्विस कमिशन पदों पर आवेदन जारी किए हैं। भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं के लिए भी अच्छी खबर है। अविवाहित पुरुष और महिलाएं दोनों ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष तक होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के आखिरी वर्ष में है तो वह भी आवेदन कर सकता है। ALSO READ THIS:LOC पार कर भारतीय सीमा में घुस आई थी 6 भैंसे, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को वापस सौंपी..
कुल 189 पदों पर सेना ने भर्ती निकाली है। इनमें से 175 पद पुरुषों के लिए है। जबकि 14 पदों के लिए महिलाएं आवेदन कर करेंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून है। आवेदन खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर उन्हें ईमेल के माध्यम से अलॉटमेंट की सूचना दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों को चयन केंद्र की ओर से ईमेल आयेगा उन्हें वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। आखिरकार मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप उपर दी गई इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ALSO READ THIS:सेना दे रही है युवाओं को भर्ती होने का सुनहरा अवसर, ये रहा डायरेक्ट लिंक, और पूरी जानकारी…