दोस्त की शादी में जाना सिपाहियों को पड़ा महंगा, डीसीपी ने दे डाली यह सजा और फिर…

0
Lucknow east DCP sanjeev suman punishes 3 constables to run 5 kilometer

उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है। इस बीच शादी विवाह का सीजन भी जोरो शोरों से चल रहा है। लेकिन सरकार ने शादियों को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी कर रखे हैं। शादी समारोह के लिए इन गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य है। इन सबके बीच यूपी पुलिस के कुछ सिपाही डीसीपी की इजाजत लिए बिना अपने एक दोस्त की शादी में चले गए। जब सिपाही शादी से लौटे तो डीसीपी ने इन्हें एक अनोखी सजा दी।

दरअसल लखनऊ में तैनात 3 पुलिसकर्मी अपने साथी दोस्त की शादी में गए थे। शादी से जब वे तीनों वापस आए तो डीसीपी ने उन्हें 5 किलोमीटर दौड़ लगाने की सजा दे डाली। जो 3 सिपाही शादी में गए थे, वे लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात थे। तीनों 29 अप्रैल को वाराणसी में हो रहे एक शादी समारोह में बिना परमिशन लेकर गए थे।

सिपाहियों का नाम लक्ष्मी नारायण, अनिल यादव और आशुतोष यादव है। वाराणसी में हो रहे इनके साथी ओंकार पटेल की शादी में तीनों सिपाही 29 अप्रैल को गए। डीसीपी पूर्वी जोन संजीव सुमन ने इनके शादी समारोह से लौटने के बाद एक आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक तीनों सिपाही पुलिस लाइन में सुबह 6 बजे पांच किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। डीसीपी ने कहा कि बिना बताए शादी समारोह में जाना अनुशासनहीनता है। इसलिए तीनों को यह सजा दी गई।

READ ALSO: पुलिस पर लगा झूठा आरोप, हाथ पैर में कील ठोकने के मामले में शक्श ने खुद बयां की सच्चाई, आप भी देखें वीडियो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here