कामरान अकमल ने बताया इस वजह से है भारतीय क्रिकेट टीम के पास खिलाड़ियों की फौज, जानिए वह वजह…

0
Kamran akmal says Indian team has pool of 50 players for international cricket

पाकिस्तान के पूर्व विकटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारतीय क्रिकेट टीम पर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम एक सुनहरे दौर से गुजर रही है। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा टेस्ट क्रिकेट को अहमियत दी है। भारतीय क्रिकेट टीम के पास इस समय 50 खिलाड़ियों को पूल है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है।

कामरान ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकास में उनके पूर्व क्रिकेटरों का भी काफी योगदान है। भारत की सफलता के पीछे पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों का काफी बड़ा योगदान है। सभी भारतीय दिग्गज किसी ना किसी माध्यम से अभी भी क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। इससे भारत के युवा क्रिकेटरों को काफी सहायता मिल रही है।

कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि भारत आज क्रिकेट में इतना सफल इसलिए है क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के साथ कभी समझौता नहीं किया। भारत में स्कूल स्तर पर भी दो दिवसीय या तीन दिवसीय क्रिकेट खेला जाता है। भारत टेस्ट क्रिकेट को काफी अहमियत देता है। महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी ने सफेद बॉल क्रिकेट से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। वह आखिरी समय तक टेस्ट खेलते हैं। इसलिए भारत इतना सफल है।

READ ALSO: शादी के बीच दूल्हा दुल्हन खेलने लगे यह गेम, अब तक हजारों लोग देख चुके हैं यह वीडियो, आप भी देखें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here