नई दिल्ली: हर किसी व्यक्ति का अपने जीवन में कुछ न कुछ शौक तो अवश्य होता है,चाहे वो खाना बनाना हो या कुछ चीजों को जमा करना। दुनिया में हमे अलग अलग तरह के शौक देखने को मिलेंगे।कुछ ऐसे शौक भी होंगे जिनके बारे में हमने अपनी जिंदगी में कल्पना भी नहीं की होगी। लेकिन कुछ शौक ऐसे होते है, जिनसे बहुत फायदा हो सकता है। ऐसा ही एक शौक है,अलग अलग तरह के पुराने सिक्के इकट्ठे करने का। जी हां यह शौक आपकी भी किस्मत बदल सकती है, या यूं बोले तो आपको इस शौक से बहुत मुनाफा हो सकता है।
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे पाए गए है जिन्हे पुराने सिक्के या स्टैंप जमा करने का बहुत शौक है। कुछ पुराने सिक्के ऐसे भी जो आसानी से नहीं मिलते,उन सिक्को का अब निर्माण ही नही होता।इस कारण उन सिक्को की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही चली जा रही है।एक ऐसा ही सिक्का है क्वीन विक्टोरिया का बना हुआ सिक्का। यह सिक्का आसानी से नहीं मिलता।
हम सभी जानते है कि धनतेरस, दिवाली के समय बहुत से लोग सिक्को की खरीददारी करते हैं।उस समय भी इस सिक्के की काफी मांग रहती है। 1862 में इस एक रुपए के सिक्के का निर्माण हुआ था,जो अब आसानी से नहीं मिलता।इसी कारण यह सिक्का भी रेयर सिक्कों की कैटगरी में आता है,और इस सिक्के की डिमांड इतनी ज्यादा है। READ ALSO: इस महिला ने पुरुष बनकर दो महिलाओं से की थी शादी, पढ़िए पूरी खबर….
अगर आपके पास भी यह सिक्का मौजूद है तो अप क्विकर नामक ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल कर उस सिक्के को बेचकर अच्छी धनराशि कमा सकते हैं। बस आपको ऊपर बताई गई ऑनलाइन साइट पर सेलर के रूप में रजिस्टर कर सिक्के की फोटो अपलोड करनी है। को खरीददार आपसे यह सिक्का खरीदना चाहेगा वह आसानी से आपसे संपर्क कर सकता है। और फिर आप दोनो के आपसी बात चीत के बाद अप इस सिक्के को अच्छी रकम में बेच सकते है। इस समय पीआर इस सिक्के की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है।