फर्जी ID बनाने के आरोप में 8वी पास हुआ गिरफ्तार, भेजता था अश्लील चीजे….

0
8th pass boy arrested for creating fake id of ssp police has also an application with the name aman

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही तरह से किया जाए तो वह बहुत लाभदायक है,लेकिन अगर इसका गलत तरह से इस्तेमाल किया जाए तो वह बहुत हानिकारक होता है। साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही चले जा रहे है। रोजाना इनसे जुड़ी नई खबरे सामने आती रहती है।

ताजा मामला उत्तराखंड का है। यहां किसी ने एक महिला अधिकारी की फर्जी आईडी बनाई और उस आईडी का इस्तेमाल कर अश्लील मैसेज भेजने का काम कर रहा था।इस बात की शिकायत सेल प्रभारी ने की।जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में पता चला। READ ALSO: इस महिला ने पुरुष बनकर दो महिलाओं से की थी शादी, पढ़िए पूरी खबर….

आरोपी का नाम मोहम्मद अमन है जो मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का निवासी है।पुलिस ने बताया की जांच के दौरान पता चला कि अमन अभी केवल आठवीं कक्षा पास है।वह मध्य प्रदेश के चंदेरी में साड़ी बुनकर का काम भी करता था, लेकिन उसे सोशल साइट्स का पूरा ज्ञान है।उसकी इंस्टाग्राम आईडी अमन नाम से है जिसमे उसने ब्रांडेड कमीना शब्द का भी इस्तेमाल किया है।साथ ही उसके मोबाइल में बहुत से अश्लील ऐप्स भी डाउनलोड थे।यह सब पता होने पर पुलिस ने तुरंत ही गैर जमानती वॉरंट के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here