टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही तरह से किया जाए तो वह बहुत लाभदायक है,लेकिन अगर इसका गलत तरह से इस्तेमाल किया जाए तो वह बहुत हानिकारक होता है। साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही चले जा रहे है। रोजाना इनसे जुड़ी नई खबरे सामने आती रहती है।
ताजा मामला उत्तराखंड का है। यहां किसी ने एक महिला अधिकारी की फर्जी आईडी बनाई और उस आईडी का इस्तेमाल कर अश्लील मैसेज भेजने का काम कर रहा था।इस बात की शिकायत सेल प्रभारी ने की।जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में पता चला। READ ALSO: इस महिला ने पुरुष बनकर दो महिलाओं से की थी शादी, पढ़िए पूरी खबर….
आरोपी का नाम मोहम्मद अमन है जो मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का निवासी है।पुलिस ने बताया की जांच के दौरान पता चला कि अमन अभी केवल आठवीं कक्षा पास है।वह मध्य प्रदेश के चंदेरी में साड़ी बुनकर का काम भी करता था, लेकिन उसे सोशल साइट्स का पूरा ज्ञान है।उसकी इंस्टाग्राम आईडी अमन नाम से है जिसमे उसने ब्रांडेड कमीना शब्द का भी इस्तेमाल किया है।साथ ही उसके मोबाइल में बहुत से अश्लील ऐप्स भी डाउनलोड थे।यह सब पता होने पर पुलिस ने तुरंत ही गैर जमानती वॉरंट के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।