दवाई लेने गई थी युवती, गन प्वाइंट पर अगवा कर की हत्या, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका…

0
Dead body of a girl found on the river who was kidnapped at gunpoint a day ago

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवती के साथ हत्या का मामला सामने आया है। युवती को अगवा कर उसकी हत्या की गई और फिर उसका शव नदी में फेंक दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती के परिजन एक शव को पहचानने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस ने बताया कि कुढ़नी नदी किनारे युवती का शव मिला था। अब युवती के परिजनों के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना इलाके की बताई जा रही है। युवती अपनी मां के साथ दवाई लेने गई हुई थी इस दौरान कुछ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर युवती को अगवा कर लिया। फिलहाल गांव वालों और परिजनों की मदद से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

युवती के परिजनों के अनुसार तीनों आरोपी शराब का कारोबार करते हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। दरअसल युवती अपनी मां के साथ माधोपुर मार्केट दवाई लेने गई थी। तभी दीपक, रंजीत और गणेश नाम के 3 व्यक्तियों ने गन पॉइंट पर युवती को अगवा कर लिया। अब परिजनों ने मनियारी थाने में मुकदमा दर्ज करवा लिया है।

कदाने नदी से जब युवती का शव मिला तो उसका चेहरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखा था। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। लेकिन युवती भी एक दिन से गायब थी इसलिए उसके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज जाकर शव को देखा। युवती के कपड़ों के आधार पर परिजनों ने उसे पहचान लिया। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

READ ALSO: पुलिस अफसर ने नौकरी दिलाने के बहाने नेशनल एथलीट से किया रेप, पीड़ित महिला खिलाड़ी ने पुलिस कमिश्नर से लगाई इंसाफ की गुहार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here