भारतीय सेना में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, 8वीं, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी.

0
Last date to fill the form of Indian Army Recruitment Rally 2021

Indian Army Recruitment Rally 2021: भारतीय सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।अपको बता दें की भारतीय सेना ने लद्दाख जिले के उम्मीदवारों के लिए सेना भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की कल आखिरी डेट है। बता दें की इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हुई थी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो लेह और कारगिल के लिए इन पदों पर भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप जल्द से जल्द भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://joinindianarmy.nic.in/Default.aspx?id=106&lg=eng& पर क्लिक करके इन पदों (Indian Army Recruitment Rally 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक http://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/Kargil_Rally_Notification-Jun_2021 के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Army Recruitment Rally 2021) भी देख सकते हैं. बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने पहले ही 2020-21 में अपना पंजीकरण कराया है, उन्हें फिर से पंजीकरण करना है, क्योंकि COVID-19 के कारण पिछले नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया गया था।

वहीं, 24 जून से 30 जून तक यूटी के योग्य उम्मीदवारों के लिए आर्मी हेलीपैड ग्राउंड, कारगिल में आयोजित की जाएगी। यह भर्ती रैली के लिए स्थान और तारीख अस्थाई है। उम्मीदवारों को पंजीकृत ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजा जाएगा, वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सॉलिडर जनरल ड्यूटी (सभी आर्म्स), सॉलिडेयर टेक्निकल,सोल्जर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल,सॉलिडर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर ट्रेडसमैन (सभी आर्म्स), सोल्जर्स सेसमैन (सभी आर्म्स) को भरा जाएगा।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। और उम्मीदवारों की आयुसीमा 171/2 -23 के बीच होनी चाहिए।ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 25 अप्रैल को थी और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून को है यानी कल, तो अगर किसी युवा ने आवेदन नही किया है तो आप जल्द से जल्द आवेदन कर लें।ALSO READ THIS:बड़ी खबर: जेल में सुशील कुमार को काला जठेड़ी से खतरा, CCTV से को जा रही है निगरानी…बढ़ाई गई सुरक्षा….

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here