कोरोना काल के दौरान सभी लोग कमाई के अलग अलग साधन ढूंढ रहे है। आज इसी सिलसिले में हम आपके लिए एक बड़ा अवसर लेकर आए है।इस काम को कर, पैसे कमाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। जरा सी मेहनत कर ही पैसे कमाए जा सकते है।यह काम है रेयर सिक्के बेचने का।कुछ लोगों को एंटीक सिक्के जमा करने का बहुत शौक होता है,वे इन सिक्को के लिए मोटी रकम खर्च करने को भी तैयार होते है। इसीलिए जिन लोगों के पास यह रेयर सिक्के या नोट मौजूद होते है,वे इन्हे बेच पैसे कमा सकते हैं। आपको ऑनलाइन साइट्स पर इन सिक्को की तस्वीर खींच कर अपलोड करनी होगी।जिसके बाद खरीददार आपसे खुद ही कॉन्टैक्ट बना लेंगे ।
अब बात करे सबसे ज्यादा मांगे जाने वाले सिक्के की तो 5 या 10 रुपए का सिक्का जिसपर वैष्णों माता की तस्वीर बनी हो,यह सिक्कों की मांग सभी वेबसाइट पर सबसे ज्यादा है।इस समय इंडियामार्ट वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों को खरीदा और बेचा जा रहा है,जहां इस सिक्के की मांग बहुत ज्यादा है। यह सिक्का 2002 का है,जो अब मिलना नामुमकिन है।इस सिक्के पर बने माता रानी की तस्वीर से यह सिक्का लकी माना जाता है। सभी भारतवासी माता वैष्णो देवी की पूजा करते है। इसीलिए इन सिक्कों के कीमत लाखों में है। इस सिक्के को बेच आप 10 लाख रुपए तक कमा सकते है।इसकी कीमत घट और बढ़ भी सकती है।इन सिक्कों को बेचने के लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है।
इन सिक्को के अलावा ऐसे कई नोट है जो अब बहुत मुश्किल से मिलते है और इनकी कीमत लाखों में होती है।एक नोट जिसमे 3 मुंह वाला शेर बना रहता है,या 10 रूपये का नोट जिस पर अशोक स्तंभ बना हुआ हो, इन सभी नोटों की कीमत बहुत ज्यादा है। ऑनलाइन बेच अप इनसे घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं।