- देश में किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रिमित लोगों का मामला रविवार को सामने आया
- रविवार को 4700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए जिसके चलते संक्रिमितों की संख्या 67 हज़ार से पार हुई
- ममता सरकार पर कोरोना के आंकड़े छुपाने का लग रहा है आरोप
देश में कोरोना वायरस के मामले अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहें है क्योंकि केवल पिछले 24 घण्टों में ही देश में अब तक सबसे ज्यादा 4700 नए मामले सामने आये हैं जिसके चलते कुल संक्रिमितों की संख्या 67 हज़ार को पार कर चुकी है जबकि कुल 2200 से ज्यादा लोग कोरोना से जंग में अपनी जान गवाँ बैठे हैं, आंकड़ो के अनुसार देश में केवल पिछले 10 दिनों में ही 27 हज़ार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं जो देश के कुल संक्रिमितों का 40% है, तो वहीं पश्चिम बंगाल में तो हालात खराब होने का आंकलन इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को बंगाल में 30 मई तक बढ़ाये जाने की मांग हो रही है।
इमाम संग ने ममता सरकार से पाबंदियों को आगे भी जारी रखने की अपील की है तो वहीं मौलाना खालिद रशीदी फिरंगी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया और साथ ही उन्होंने लोगो से ईद पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील भी की हालांकि आंकड़ो पर अगर गौर करें तो बंगाल में संक्रमण और मौत का ग्राफ थोड़ा कम जरूर नज़र आ रहा है लेकिन ममता सरकार पर आंकड़ो को छुपाने का आरोप लग रहा है और इसपर केंद्र सरकार ने भी ममता सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। आपको बता दे बंगाल में रविवार को रिकॉर्ड तोड़ 153 नए मामले सामने आए जबकि उसी दिन 14 लोगों की मौत भी हुई जिसके चलते वहां कुल संक्रिमितों का आंकड़ा 2000 को छूने वाला है जबकि अब तक कुल 113 लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है।