Instagram रील बनाने के लिए अपनी शर्ट उतारकर लहराने लगा छपरी बॉय, तभी हुआ कुछ ऐसा…

0
Chhapri Boy took off his shirt and started waving viral video

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग एक से एक मनोरंजन भरी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। ऐसी ही एक मनोरंजक वीडियो इंस्टाग्राम पर किसी ने शेयर कर डाली। जिसने भी वीडियो देखी वह अपनी हंसी नहीं रोक पाया। आजकल देश में कई सारे युवा इंस्टाग्राम पर रील बना रहे हैं। लेकिन कई बार रील बनाते समय वे भूल ही जाते हैं कि समय क्या हो रहा है और वे किस जगह रील बना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो खूब वायरल हुई। वीडियो में एक लड़का पुल पर खड़ा होकर रील बना रहा था। इस दौरान उसने अपनी शर्ट उतारी और हवा में लहराने लगा। तभी एक बाइक सामने से तेज़ी से आयी। बाइक में दो लड़के सवार थे। चलती बाइक से उन्होंने युवक की शर्ट छीन ली और वहां से भाग गए।

वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर खूब मज़े ले रहे हैं। छपरी बॉय के नाम से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। यूजर्स ने भी वीडियो पर मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि बड़ी मुश्किल से बेचारे ने शर्ट का जुगाड किया था। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि EMI पर वह शर्ट लेकर आया था और तुम उसे भी लेकर भाग गए। कई और लोगों ने कमेंट्स के जरिए वीडियो को देखकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

READ ALSO: बड़ी खबर: IMA देहरादून में 10 केडेट्स के खिलाफ कार्यवाही के आदेश, कैडिटों के बीच हुई थी जमकर मारपीट… चोटे भी आई थी..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here