रेलवे में इस पद के लिए निकली भर्ती, 1,42,400 रुपए तक का मिलेगा मासिक वेतन, पढ़िए पूरी खबर…

0
Indian railway recruitment for assistant section officer post salary upto 142400 rs per month

कोरोना महामारी के कम होने से अब सभी चीजें धीरे धीरे खुल रहे है। वहीं निम्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू होने को हैं। इसी के साथ एसएससी (SSC) सीजीएल भर्ती के पदों पर भी जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। यह भर्ती असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के पद पर होगी। अब जानते है कि इस भर्ती प्रक्रिया में क्या क्या चीजे अनिवार्य है। अभियार्थी की उम्र 20 साल से 30 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है,इसके अलावा अभियार्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी अनिवार्य है।

आयुसीमा में अन्य कैटगरी के लिए छूट भी दी गई है। ओबीसी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभियार्थी को 13 साल की,ओबीसी को 3 साल की,जनरल पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 10 साल,एससी/ एसटी कैटेगरी को 5 साल और एससी/एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को 15 साल की छूट दी गई है। इस आवेदन प्रक्रिया में केवल भारत, भूटान,नेपाल और तिब्बतन के नागरिक ही शामिल हो सकते है।इनके अलावा जो शरणार्थी 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में बसने के इरादे से आए हो वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

यह शरणार्थी पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या, पाकिस्तान, मलावी, वियतनाम, श्रीलंका, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजा़निया, जा़म्बिया, युगांडा, इथियोपिया,बर्मा और ज़ैरे के भी हो सकते है। लेकिन इन सभी के पास ‘सर्टिफिकेट ऑफ एलिजिबिलिटी’ जो को भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है,होना जरूरी है।

बात करें वेतन की तो असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के चयनित अभियार्थी की वेतन करीब 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक होगी, साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा चयनित व्यक्ति को 4,600 रुपए का ग्रेड पे भी उपलब्ध करवाया जायेगा।

READ ALSO: पटना का दारोगा, रिटायरमेंट के आठ साल बाद भी थाने में ड्यूटी करने को मजबूर, पेंशन भी पूरी नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here