रामनगर/पीरुमदारा: छोटे, बड़े कई हादसे रोजाना की जिंदगी में होते ही रहते है। लेकिन कुछ हादसे बहुत दर्दनाक होते है। आज भी एक ऐसा ही हादसा रामनगर के रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुआ। यहां एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी बहुत दर्दनाक तरह से मृत्यु हो गई। जी हां, मृतक युवक 24 वर्ष का था जो संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया।
जांच पड़ताल के दौरान मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वराज सिंह के रूप में हुई जो पीरुमदारा मधुबन कॉलोनी का रहने वाला था। वह उसी क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था। आज सुबह के 10 बजे जब रही 05036 संपर्क क्रांति ट्रेन रामनगर से दिल्ली के लिए निकल रही थी, कि अचानक पीरूमदारा के सामने एक युवक अपने कानों में हेडफोन लगाकर चल रहा था,जिसके कारण उसे ट्रेन की आवाज नहीं सुनी पड़ी।
इसी के चलते युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां आ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। युवक की मृत्यु के बाद घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
READ ALSO: डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कार, 8 महीने की बच्ची के पेट से निकाला 800 ग्राम का ट्यूमर….