दिखावे के लिए बारात में हाथी लेकर आना दूल्हे को पड़ा भारी, हाथी ने कर दिया सबकुछ तहस नहस, जानिए क्या था कारण….

0
Elephant destroyed everything in the wedding out of fear in prayagraj UP

शादी सभी के जीवन में बहुत महत्व रखती है। हर किसी का सपना रहता है कि वह अपनी शादी को यादगार बना सके। ऐसा ही शादी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। पहले के समय हाथी घोड़ों के द्वारा शाही सवारी आती-जाती थी। दूल्हा भी यही सब सोचकर अपनी बारात में हाथी लेकर पहुंच गया। जैसे तैसे बारात शादी के स्थान तक तो पहुंच गई।लेकिन जैसे ही वहां आतिशबाजी शुरू हुई, वैसे ही हाथी बेकाबू हो गया। इसके बाद वहां शादी के माहौल में जो भंग पड़ा वह तो वीडियो में साफ दिख रहा है।

वीडियो प्रयागराज के अलमापुर सरायइनायत से शुक्रवार की वायरल हुई है। आतिशबाजी के कारण बारात में लाया गया हाथी इस कदर बेकाबू हुआ कि उसने अपने आसपास की चीजों की तोड़ फोड़ शुरू कर दी। हाथी ने बारात में आई कुछ गाड़ियों को तोड़ दिया। इसके साथ साथ वहां लगे पंडाल तक को भी नही छोड़ा। बग्गी में बैठा हुआ दूल्हा भी खुद को बचाने के लिए बग्गी से कूदकर इधर उधर दौड़ने लगा।

इस घटना पर सरायइनायत थाने के एसएचओ राकेश चौरसिया का कहना है उनके क्षेत्र के इस शादी समारोह में हाथी की सवारी लाई गई थी जिसकी बग्गी में दूल्हा बैठा था। शादी स्थल में पहुंचने पर जैसे ही आतिशबाजी और रौशनी हुई, वैसे ही हाथी बेकाबू हो गया। उन्होंने बताया कि बहुत मुश्किल के बाद फारेस्ट रेंजर अशोक कुमार की सहायता से कहीं जाकर हाथी को काबू किया और उसे वहां से ले जाया गया। इसके बाद हानि की जांच हुई जिसमे पता चला कि किसी भी तरह की जान की हानि नहीं हुई है लेकिन कार और पंडाल की तोड़ फोड़ जरूर हुई है।

एसएचओ ने यह भी बताया है कि हाथी की बुकिंग करवाने वाले व्यक्ति और महावत दोनो पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अपनी शान के चलते वहां एक बड़ी घटना भी हो सकती थी। इसके चलते सभी को जान को खतरा था, वो तो वक्त रहते हाथी को काबू कर लिया गया, वरना यह एक बहुत बडी अनोहनी साबित हो सकती थी।

READ ALSO: उत्तराखंड: नौकरी की लालच में दोस्त ने दोस्त को पिला दिया जहर, पिता ने भी दिया साथ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here