आंध्रप्रदेश में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम के कोय्यूरू गांव में हुई। एसपी बीवी कृष्णा राव ने खबर की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को पुलिस ने ढेर कर लिया है। पुलिस बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कोय्यूरू गांव में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 6 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इन शवों में महिला नक्सलियों के शव भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों का संबंध माओवादियों से था। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं।
A gunbattle broke out between Naxals and police in the Koyyuru village of Visakhapatnam this morning. "At least three Naxals killed in the incident. Combat operation underway," says BV Krishna Rao, SP Visakha Rural
— ANI (@ANI) June 16, 2021
READ ALSO: पक्षी के साथ खाना खा रहा है यह शक्श, आप भी देखें दिल को खुश कर देने वाला यह वीडियो…