उत्तराखंड की लुटेरी दुल्हन, 22 साल की उम्र में कर चुकी थी 5 शादियां

0
In udhamsinghnagar rudrapur 22 years old robber bride did 5 marriage

उत्तराखंड : शादी हर किसी के जीवन में एक पवित्र बंधन होता है। शादी के बाद हर किसी की नई जिंदगी शुरू हो जाती है। लेकिन, उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर शहर रुद्रपुर में ऐसी दुल्हन हैं जो पांचवीं शादी करने के बाद सारा सामान लूट कर भाग गई। वहीं अब पीड़ित युवक ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बताया जा रहा है की रुद्रपुर निवासी लुटेरी दुल्हन में महज 22 साल की उम्र में पांच शादियां करी, और वो सभी जगहों से वह रुपए और नकदी लेकर फरार हो गई। और अब ये पांचवीं शादी के बाद पीड़ित युवक ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हल्द्वानी के गोरा पड़ाव के निकट ग्राम हेड़ागज्जर, पोस्ट अर्जुनपुर निवासी युवक वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन की शादी बीते 7 मार्च को क्षेत्र के ही कालिका मंदिर में हुई थी। मुस्कान 22 वर्षीय दुल्हन का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया। और बेहद सादगी के साथ हुई इस शादी के बाद दूल्हे को आंसू बहाना पड़ रहा है। आपको बता दें की, कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में युवक ने लिखा है कि, बीते छह जून को दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी बीवी मुस्कान की मुहबोली मां शीला मौर्य निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर युवक के घर आई और कहने लगी कि मुस्कान को टीवी का इलाज कराने के लिए ले जाना है।

इसके अलावा आरोप है कि घर में रखे करीब एक लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, 48000 नगद, मोबाइल फोन ले कर चले गए। घर से सामान गायब देखकर जब युवक ने अपनी पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि अब मैं नहीं आने वाली हूं, और अगर तू ज्यादा पीछे पड़ेगा तो झूठे केस में जेल भिजवा दूंगी।अपनी पत्नी के मुंह से यह बात सुनकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। ALSO READ THIS:उत्तराखंड: छोटे से इस गांव से किसान का बेटा सेना में हुआ शामिल, आप भी दें बधाई…

उसके बाद घरवालों और रिश्तेदारों से इस बारे में बातचीत की तो दोनों का बारे में छानबीन की गई। और फिर पता चला कि मां बेटी दोनों मिलकर इसी तरह से और लोगों को भी बेवकूफ बना चुकी हैं। ये ही नही बल्कि इससे पहले भी उन्होंने चार शादियां की हैं, और उन शादियों से भी वो जेवर व पैसे लेकर फरार हुई हैं। बता दें की युवक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि, लुटेरी दुल्हन से उसे जान माल का भी खतरा है, इसलिए उसे सुरक्षा भी प्रदान की जाए। पुलिस उन दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। ALSO READ THIS:दूल्हे के दीवानेपन को बाढ़ भी नहीं रोक सकी, कुछ इस तरह पहुंचा अपनी दुल्हनिया को लेने…..

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here