आज हम आपके लिए भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ी खबर लाए है। जी हां एसबीआई के ग्राहकों के लिए कुछ नियम बदले जा रहे है। यह नियम 1 जुलाई 2021से लागू किए जायेंगे। यह नियम बीएसबीडी यानि बेसिक सेविंग अकाउंट डिपॉजिट के लिए है।आइए इन नियमों और बीएसबीडी के बारे में जाने। बीएसबीडी अकाउंट को ज़ीरो अकाउंट भी कहा जाता है, जो बिना चार्जेस के खोला जा सकता है।
यह अकाउंट गरीब तबके के लिए होता है, जिसमे अकाउंट होल्डर को एटीएम कार्ड मिलता है।साथ ही इस अकाउंट में न ही अधिकतम न ही न्यूतम, किसी भी प्रकार का बैलेंस नही चाहिए होता है। कैश विड्रॉल से जुड़े चार्ज आपको बता दे बीएसबीडी अकाउंट होल्डर को चार फ्री ट्रांजिशन मिलती है।इसके बाद से हर ट्रांजिशन पर 15 रुपए जीएसटी लगना शुरू हो जाता है।
चैकबुक चार्ज में बढ़ोतरी अकाउंट होल्डर को एक चैकबुक मिलती है जिसमे 10 पेज होते है।अब उन 10 पन्नों के लिए भी 40 रुपए की जीएसटी लागू होगी। इसी के साथ इमरजेंसी चैकबुक पर भी 50 रुपए की जीएसटी लागू की जायेगी और वरिष्ठ नागरिकों की चैकबुक के लिए कुछ छूट दी जाएगी। साथ ही अब अकाउंट होल्डर एक दिन में 1 लाख रुपए आसानी से निकाल सकता है, केवल उसे एक निकासी का फॉर्म भर जमा करवाना होगा।