बता दें की, असम राइफल्स के जवान ने अपने दोस्त की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। जवान की चंपावत के बनबसा स्थित शारदा नहर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की, जवान अपने दोस्त को बचाने के लिए नदी में कूदा था। लेकिन, इस दौरान दोस्त तो किसी तरह बच निकला,पर जवान नवीन जोशी नहीं बच पाया। वो पानी के तेज बहाव में बह गए थे। वहीं, इस घटना के चौथे दिन ग्रामीणों ने शारदा नहर में उनका शव उतराते देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त असम राइफल के जवान नवीन जोशी के रूप में की है।
नवीन जोशी पुत्र स्व. त्रिलोक चंद्र जोशी ग्राम गुदमी गड़ीगोठ के रहने वाले थे, वो असम राइफल्स में तैनात थे। उनके परिजनों ने बताया कि, वे इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे, उन्हें अपनी यूनिट में वापस लौटना था, लेकिन कोरोना की वजह से वो घर पर ही रुक गए थे। वहीं, नवीन ने सोचा था कोरोना का कहर खत्म होते ही वो यूनिट में वापस लौट जाएंगे। लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था।नवीन सोमवार शाम को अपने दोस्तों संग शारदा नहर के किनारे बैठे हुए थे, और तभी अचानक उनका एक दोस्त हर्ष बहादुर चंद संतुलन खोने की वजह से नहर में गिर गया। ALSO READ THIS:मेरठ: बच्चे के चाह में पति ने तांत्रिक को सौंप दी अपनी पत्नी, दोनो गिरफ्तार..
उसके बाद अपने दोस्त को बचाने के लिए नवीन ने भी नहर में छलांग लगा दी। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को बचाने के लिए बहुत प्रयास किए और उसके बाद हर्ष बहादुर चंद किसी तरह तैर कर नहर से बाहर निकल गया, लेकिन जवान नवीन नहीं बच सके। वो पानी के तेज बहाव में लापता हो गए थे। और अब चार दिन से पुलिस उनकी लगातार खोज कर रही थी। गुरुवार को घटना के चौथे दिन जवान का शव बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और वहीं जरूरी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
ALSO READ THIS:उत्तराखंड: सावधान पुलिस में भर्ती के नाम पर हो रही है ठगी, यहां युवक से ठगे 1 लाख रुपए..