इन दिनों इंटरनेट पर स्ट्रीट स्नैक की लोकप्रियता को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बंधन में बंधने के कुछ देर बाद ही दूल्हा दुल्हन पानी पूरी (गोलगप्पे) का आनंद ले रहे होते हैं। दूल्हा बड़ी प्यार से अपनी पत्नी को पानीपुरी खिला रहा होता है।
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। दूल्हे दुल्हन की इस रोमांटिक वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। दूल्हा दुल्हन के बीच प्यार देखकर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में दूल्हा दुल्हन एक रेस्टोरेंट में होते हैं और ऐसा लगता है कि सिर्फ पानी पूरी खाने के लिए वे दोनों कुछ देर के लिए मंडप से उठकर वहां आए हो। इसके बाद दूल्हा अपने हाथों से पानी पूरी बनाकर अपनी पत्नी को खिलाता है।
इस पोस्ट को शेयर करते समय यूजर ने कैप्शन भी बेहद मजेदार लिखा। कैप्शन में लिखा था कि “शादी अपनी जगह, गोलगप्पे अपनी जगह”। इस वीडियो को देखकर कमेंट्स सेक्शन कई मजेदार कमेंट्स से भर गए। कुछ ने तो कहा कि वे भी अपनी शादी में ऐसा ही करेंगे।
READ ALSO: पूर्व सैनिक ने लोहे की रोड से करी अपनी पत्नी की हत्या, वजह जान हर कोई हैरान..