लोगों को डरा धमकाकर वसूली करने वाले निकले फर्जी पुलिसवाले, पुलिस ने किया गिरफ्तार….

0
Jaipur police arrested fake cops used to extort people by intimidating them at night

राजस्थान के जयपुर में फर्जी पुलिस बनकर लोगों से वसूली करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी ब्रह्मानंद और कपिल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ब्रह्मानंद पुलिस की वर्दी में लोगों को डराकर उनसे अवैध वसूली करता था। दूसरा आरोपी कपिल एक ट्रैफिक वार्डन है। वह चोरी में ब्रह्मानंद की मदद करता ता।

दरअसल 19 जून को पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपियों ने मोटरसाइकिल में आकर उनके साथ वसूली की। उन्होंने एक युवक से 500 रुपए छीने और युवक का जिम का सामान भी उठा ले गए। पुलिस में जैसे ही मामला दर्ज हुआ तब से आरोपी फरार थे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ब्रह्मानंद ने कहा कि पुलिस लाइन के सामने एक दुकान से उसने पुलिस की वर्दी ली थी। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल भी बरामद की जिसमें पुलिस की तरह ही एक लाइट लगी हुई थी। पुलिस का भय दिखाकर दोनों आरोपी लोगों से रात में वसूली किया करते थे। फिलहाल पुलिस की दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।

READ ALSO: संयुक्त सैन्य कमान के गठन में होगी और देरी, वायु सेना नहीं हो रही राजी, CDS रावत ने बुलाई बैठक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here