पुणे के राजगढ़ पुलिस लाइन से एक कांस्टेबल द्वारा संदिग्ध हालत में आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है। कांस्टेबल ने मरने से पहले जमीन पर “आई एम सॉरी मॉम” लिखा था। मृतक कांस्टेबल के शव को उनके सरकारी क्वार्टर से बरामद किया गया। हालांकि पुलिस की छानबीन अभी भी जारी है।
मृतक कांस्टेबल का नाम रज्जाक महंमद है। वह तालुका इंदापुर के बावडा गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि पुणे के राजगढ़ पुलिस स्टेशन में कांस्टेबल की तैनाती हो रखी थी। पुणे पुलिस ने बताया कि फांसी लगाने से पहले कांस्टेबल ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली थी। सोमवार को जब कांस्टेबल ने किसी का भी फोन नहीं उठाया तब उनके गांव के रिश्तेदारों ने राजगढ़ पुलिस स्टेशन में संपर्क किया।
इसके बाद रज्जाक को देखने के लिए एक पुलिस की टीम उनके क्वार्टर गई। वहां उन्होंने देखा कि कांस्टेबल का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। कांस्टेबल ने मरने से पहले अपनी मां से माफी मांगते हुए फर्श पर खून से “आई एम सॉरी मॉम” लिखा था। पुलिस ने मृतक कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।